1 साल में सोना 40% चढ़ा तो ज्वैलर्स ने डिजाइन बदलकर दुल्हन के सेट का वजन 31 फीसदी तक कर दिया कम

भोपाल | स्थानीय बाजार में शुक्रवार को सोना 42,500 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। एक साल में यह करीब 40% तक बढ़ चुका है। पिछले साल इस अवधि के दौरान सोना 30 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के आसपास था। दामों में बेतहाशा वृद्धि के कारण ग्राहक बााजार से दूर न हो जाए, इसके लिए ज्वैलर्स ग्राहकों से उनका बजट पूछकर उसी के आधार पर ज्वैलरी तैयार करके दे रहे हैं। श्री सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल के मुताबिक पिछले साल तक 110 ग्राम में तैयार हो रहा दुल्हन का ज्वेलरी सेट अब केवल 76 ग्राम में ही बनाकर उपलब्ध कराया जा रहा है।


110 ग्राम की बजाय सिर्फ 76 ग्राम में ज्वेलरी सेट















































     तारवेणी     चाऊमिन कलकत्ती      पतरा डिजाइन
        
हार     30    26    
 
20
 
चूड़ियां    60    45    40
 
नथ   05     05    05
 
बालियां    10    08    06
 
टीका    05    05    05
 
वजन    110   89    76

पिछले साल से भी 7000 रुपए कम पर


ज्वैलर्स संजीव गर्ग गांधी कहते हैं कि पिछले साल सोने के दाम 30 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के आसपास थे। इसमें 110 ग्राम का दुल्हन का पूरा ज्वेलरी सेट (तारवेणी) 3.3 लाख रुपए में आ रहा था। 40% दाम बढ़ने के बाद यह 4 लाख 67 हजार का पड़ रहा है। कई ग्राहक इतने पैसे खर्च नहीं करना चाहते तो उन्हें चाऊमीन कलकत्ती डिजाइन में यह 3 लाख 78 हजार लाख रुपए में और पतरा डिजाइन में यह सेट महज 3.23 लाख रुपए में तैयार कर दिया जाता है। यानी पिछले साल से भी 7000 रु कम पर।